………. पुलिस लगातार वाहन मालिकों को नो पार्किग जोन में वाहन न खड़ा करने के बारे में समझा चुकी है। इसके बावजूद वाहन मालिक नहीं सुधर रहे हैं। ऐसे में पुलिस अब सीधा वाहनों को फोटो करके मोबाइल पर चालान भेजेगी। दलीप कुमार, यातायात प्रभारी धारूहेडा
Rewari: नो पार्किंग में वाहन खडे करने वालों की खेर नहीं: ट्राफिक पुलिस
धारूहेडा: सड़क किनारे नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले सावधान हो जाए। क्योंकि टै्फिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों का सबक सिखाते हुए ऑनलाइन चालान भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है।विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले: हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट इनक्यूबेटर सेंटर
अब नो पार्किग जोन में खड़े वाहनों के केवल चालान ही नहीं काटे जाएंगे, बल्कि उन्हें जब्त करके सीधा पुलिस थाने में पहुंचा दिया जाएगा। यहां से पुलिस जुर्माना वसूलने के बाद ही वाहन छोड़ेगी।
अतिक्रमण है। व्यस्त चौक व चौराहों पर लोग अपना वाहन खड़ा करके घंटे गायब रहते हैं, जिससे अचानक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
नियमों को धत्ता बताकर मनमानी करने वाले वाहन मालिकों को सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है।aryana: मां के सामने नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, सोनीपत में दरिंदों को सजा-ए-मौत
नो पार्किग जोन में खड़े वाहन में अगर मालिक मौके पर मौजूद नहीं है तो उनके मोबाइल पर चालान भेज दिया जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से धारूहेडा मे मुनादी भी करवाई ताकि वाहन चालक मनमर्जी जगह वाहन पार्किंग न करें। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने चालान काट कर वाहन मालिकों के मोबाइल फोन पर नो पार्किंग चालान भेजा गया।