CM Flying का अधिकारी व कर्मचारियों में कोई भय नही, सिर्फ कागजों पर सिमटी कार्रवाई !

BREAKING NEWS
चार माह में 10 जगह रैड, कार्रवाई का कोई डर नहीं हरियाणा: हरियाणा में सीएम फ्लाईंग (CM Flying Raid) की कार्रवाई केवल कागजो तक सिमटी नजर आ रही है। प्रशासनि​क अधिकारियों को इसक कोई भय नहीं है। ​कुछ घंटो के बाद फिर वही स्थिति बन जाती है। साफ जाहिए है केवल जनता को दिखाने के लिए कार्रवाई होती है, धरातल पर इसका कोई असर व भय नहीं है।भिवाड़ी प्रशासन ने अलवर बाइपास पर रातों रात डाली मिट्टी, जानिए अब क्या होगा? आज फिर मारी रैड: रेवाड़ी शहर में मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM फ्लाइंग) की टीम ने 2 सरकारी दफ्तरों में रेड की। जिला सचिवालय के पीछे स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और जिला नगर योजनाकार (DTP) दफ्तर में छापेमारी के दौरान XEN, EO सहित कुल 23 कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। गैर हाजिर मिले कर्मचारियों की सूची बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेजी गई है। CM फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि HSVP और DTP ऑफिस में कर्मचारी सुबह काफी देर से पहुंचते है।Haryana: 10 मिनट बिजली गुल, 300 से ज्यादा फोन गायब, पुलिस के उडे होश सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, एसआई दिनेश कुमार, एएसआई सचिन, कर्मपाल, सुनील के अलावा सीआईडी से लालचंद और अजय कुमार की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीपी चौहान के नेतृत्व में एक ही बिल्डिंग में चल रहे दोनों कार्यालय में छापेमारी की। जानिए कैसा भय: पिछले माह धारूहेडा उपतसहील में छापेमारी की थी! तहसीलदार सहित 9 कर्मचारी गायब मिले। कार्रवाई के बाद क्या हुआ!आज भी वही हालत है। दिनभर गायब रहते है! शाम को दलाल से मिलकर काम करते है, आम जनता बेचारी धूमती रहती है। ऐसा केवल धारूहेड़ा में ही नही हर कार्यालयो मे यही हाल है! फिर ऐसी कार्रवाई का फायदा ?  जब कर्मचारियो का कोई भय ही नहीं हो!