Dharuhera: बैंक कर्मी के घर में दिनदहाड़े सेंध, नकदी व जेवरात चोरी

CHORI IN HOUSE

Dharuhera: यहां के सेक्टर छह मे मंगलवार को दिनदहाड़े सेक्टर छह एक बैंक कर्मी के घर में चोंरो ने सेंघ लगा दी। चोर उसके घर से 50 हजार नकदी व करीब एक लाख के जेवरात चोरी कर ले गए।Dharuhera

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर छह के रहने वाले रमेशलाल ने बताया कि वह सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। वह एक अक्टूबर को ड्यटी पर था उसके परिजन घर को बंद करके बाहर किसी काम से आग हुए थे।Dharuhera

CHORI IN HOME

जब वह शाम को घर आया तो वो ताला गायब मिला और मकान की कुंडी बन्द मिली। जब कुंडी खोली तो घर में बैड और अलमारी से सामान बिखरा हुआ मिला।Dharuhera

चोर घर से 50 हजार नकदी व करीब एक लाख् की कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Dharuhera

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan