मौसमछठ पुजाबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dussehera 2025: राजस्थान के इस शहर में बनेगा विश्व का सबसे उच्चा रावण, जानिए कितनी लागत से हुआ तैयार

On: October 4, 2025 6:33 PM
Follow Us:
राजस्थान के इस शहर में बनेगा विश्व का सबसे उच्चा रावण, जानिए कितनी लागत से हुआ तैयार

जयपुर। बडे से बडा पुतला बनाने का आजकल ट्रेंड बना हुआ है। लोग बडा पुतला बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है। इस बार राजस्थान के कोटा में इस वर्ष दशहरे पर विश्व के सबसे ऊंचे 221 फीट रावण के पुतले का दहन होगा।Dussehra 2025

करीब चार महीने की मेहनत के बाद अंबाला के करीगर तेजेंद्र चौहान ने रावण को तैयार किया है। रावण के पुतले में 16 हजार, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों में 5 हजार ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं। Dussehera 2025

जानिए क्या है लागत:
विश्व के सबसे ऊंचे रावण को बनाने में करीब 44 लाख रुपये की लागत आई है। बता दें कि अब तक दिल्ली के पास 210 फीट ऊंचे रावण दहन का रिकॉर्ड है। सोमवार रात रावण का पुतला कोटा के दशहरा मैदान लाया गया।Dussehera 2025

दशहरे वाले दिन रावण दहन की परंपरा सालों पुरानी है. दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के बड़े-बड़े पुतले मेले का खास आकर्षण होते हैं. ऐसे में जलाए जाने वाले रावण के पुतलों के साथ तमाम तरह के एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं.

एशिया बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज: दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि पुतले को लेकर कोटा का नाम एशिया बुक आफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। दिल्ली से चार अलग-अलग टीमें कोटा पहुंची हैं, जिनमें एशिया रिकॉर्ड एवं इंडिया बुक के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।Dussehera 2025

मेघनाथ और कुंभकरण के पुटले भी बनाए: मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले 60-60 फीट ऊंचे बनाए गए हैं। तीनों पुतलों में ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं। रावण के पुतले में 15 हजार, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों में चार-चार हजार ग्रीन पटाखे लगाए गए हैं।Dussehra 2025

उन्होंने रावण के पुतले की ऊंचाई मापने के साथ अन्य तथ्य भी देखे हैं। उन्होंने बताया कि पुतले को दो क्रेनों की मदद से दशहरा मैदान में खड़ा किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।Dussehera 2025

ये भी खासियत: कारीगर तेजेंद्र चौहान ने बताया कि इसका चेहरा 25 फीट का है और फाइबर ग्लास से बना हुआ है। रावण के सिर पर 58 फीट का मुकुट है, जिसमें रंग-बिरंगी लाइट लगाई गई है।Dussehra 2025

इसमें तलवार 50 फीट लंबी और जूतियां 40 फीट की हैं। पुतले में 25 रिमोट कंट्रोल प्वाइंट लगाए गए हैं, जिनसे आतिशबाजी होगी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किया गया है आमंत्रित

स रावण के पुतले को बनाने के लिए 40 कारीगरों ने दिन रात काम किया है, जिसे बनाने में लाखों रुपयों का खर्चा भी हुआ है. उन्होंने बताया कि आजकल लोग रोज यहां पर रावण के पुतले की फोटो और वीडियो बनाने आते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है. बता दें कि, 2 अक्‍टूबर 2025 को दशहरे के दिन इस रावण को जलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि, इसके लिए सोसाइटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है,Dussehra 2025

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now