हरियाणा में बदलेगा जमीन मापने का तरीका, सीएम ने दिया ये बयान
हरियाणा:सीएम मनोहर लाल खट्टर कहा कि जमीन मामने को लेकर बडी दिक्कत आती है। प्रदेश में अब 300 नए रोवर खरीदे जाएंगे ताकि हर जिले और तहसील की बड़े पैमाने पर मैपिंग का काम समय पर पूरा हो सके। मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। Rewari News: बाबा मुरली नाथ का मेला व खेल कूद प्रतियोगिता 7 को
बदलेगा जमीन मापने का तरीका: सीएम ने बताया कि जमीन नापने का तरीका बदलने वाला है। बड़ी मैपिंग के लिए हरियाणा सरकार ने अब अलग रणनीति बनाई है। भूमि की माप में अधिक सटीकता और विश्वसनीयता आएगी, इतना ही नाप तोल के विवादों की गुंजाइश भी कम होगी।
खरीदे जाएगी ने रोवर: हरियाणा में जमीन नापने के लिए अब 300 नए रोवर खरीदे जाएंगे . मुख्यमंत्री स्वामित्व योजना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
Haryana News: वाहन चालको की चांदी, NHAI ने घटाए इस टोल पर रेट, देखिए अपडैट लिस्ट
संपत्ति को पीपीपी से जोड़ा जाएगा
हर संपत्ति को परिवार पहचान पत्र से भी जोड़ा जाएगा। इन जिलों में यह काम 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। सीएम के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमा शंकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पहले चरण में दो जिलों का चयन किया गया है। जिनमें सोनीपत और करनाल जिले शामिल हैं। इन जिलों के लाल डोरे क्षेत्र के बाहर नगर निगम क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली कृषि भूमि एवं राजस्व भूमि पर बड़े पैमाने पर मानचित्रण का कार्य पूरा किया जायेगा।