तीन साल से फरार वांछित आरोपी रेवाडी पुलिस के चढा हत्थे

BW0411DH05
रेवाड़ी: चोरी, लूट, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के मामलों में करीब तीन से साल फरार चल रहे वांछित आरोपी को सीआईए ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी जिला नूंह के एक गांव का रहने वाला है।Rewari: महज छह साल में गिरने लगा खरखड़ा कॉलेज बिल्डिंग से प्लास्टर, सीएम के पास पहुंचा मामला THANA ROHDAI गांव पाल्हावास निवासी शक्ति सिंह ने शिकायत में बताया था कि उसकी पाल्हावास बस स्टैण्ड बजाज बाईक शोरुम के सामने ईन्वेटर बैटरी की दुकान है। 02 जनवरी 2020 की रात को दुकान बंद कर घर आ गया था। रात को 8 से 10 बदमाश दुकान का शटर व सीसा तोडकर रेंक मे लगी 5 बैटरी चोरी करके ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर मामले में 06 आरोपी अज्रुदीन, उसमान, आजाद, मूनफेद, आबिद व राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस गिरोह का एक आरोपी करीब तीन साल से फरार था। वांछित आरोपी को सीआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।जोनियावास में शनि मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन लिया गया है रिमांड पर: पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को अदालत मे पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी पर वर्ष 2020 में थाना कसोला, सदर व खोल में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत 03 मामले दर्ज है।