लाईब्रेरी बनाने की प्रकिया शुरू, सीएम हरियाणा ने की घोषणा
रेवाडी: कोसली के गांव गुड़ियानी में जन्मे साहित्यकार एवं मूर्धन्य पत्रकार स्व. बाबू बालमुकुंद गुप्त की पैतृक हवेली के दिन अब बहुरेंगे। प्रदेश की सबसे बडी लाईब्रेरी (Library) यहीं पर बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ई-लाइब्रेरी खोले जाने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रारंभिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बृहस्पतिवार को उपायुक्त के मार्गदर्शन में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) होशियार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों और बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद के प्रतिनिधियों के साथ गुड़ियानी स्थित हवेली का दौरा किया और ई-लाइब्रेरी को लेकर हर पहलू की स्टेटस रिपोर्ट तैयार करते हुए योजना को सिरे चढ़ाने के निर्देश दिए।
ई-लाइब्रेरी बनने से युवाओं को मिलेगा लाभ: गुड़ियानी हवेली का निरीक्षण करने के उपरांत एसडीएम ने कोसली मिनी सचिवालय में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और ई-लाइब्रेरी को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा अनुरूप गुड़ियानी स्थित हवेली में ई-लाइब्रेरी बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए, जिस विभाग से संबंधित जो भी कार्य है।
उसका एस्टीमेट बनाकर योजना को सिरे चढ़ाया जाए, ताकि ई-लाइब्रेरी की शुरुआत की जा सके। उन्होंने कहा कि ई-लाइब्रेरी बनने से गुड़ियानी गांव सहित आसपास के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर बीडीपीओ नाहड़ करतार सिंह, बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य एवं संरक्षण परिषद के महासचिव साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया, जिला पुस्तकालय प्रभारी डा. नरेश कुमार, इंचार्ज सत्यदेव सिंह, पंचायतीराज विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र गुलिया, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी, डीईओ नसीब सिंह, डिप्टी डीईओ वीरेंद्र नारा, प्राचार्य शशि भूषण यादव, डीआईओ सुनील कुमार, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण भगवान गोयल, दिनेश कुमार, जेई युद्धबीर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।