BHIWADI NEWS: भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर चिंगारी सुलगने लगी है। संस्थाएं धीरे.धीरे एक मंच पर आते हुए भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग करने लगी है। सोमवार को भिवाड़ी बार एसोसिएशन और भिवाड़ी अभिभाषक संघ ने कोर्ट में कार्य बहिष्कार रखकर भिवाड़ी कोर्ट से एडीएम कार्यालय तक मार्च निकाला।Rewari: पिस्तोल के बल पर लूटे थे 7 हजार के जूते, अब भुगतनी होगी 7-7 साल की कारावास
आगामी 5 जुलाई को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और व्यापार मंडल की तरफ से बीड़ा ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम बीड़ा सीईओ को ज्ञापन भी दिया जाएगा।
सोमवार को एडीएम कार्यालय के सामने एक सभा का आयोजन किया गया। भिवाड़ी की जनता जिला बनने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी, लेकिन भिवाड़ी ओछी राजनीति का शिकार हो गई।Best Budget Bikes: पावर के साथ दमदार माइलेज, बाइक की कीमत महज इतनी, फिरे देरी क्योंं?
अब भिवाड़ी की सभी संस्थाएं मिलकर भिवाड़ी को जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुरजोर मांग करती है, जब तक भिवाड़ी को जिला नहीं बनाया जाएगा। तब तक इसी तरह से धरना प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेंगे।
लेट ध्ररने का खामियाजा पडा महंगा
नगर परिषद उप सभापति बलजीत दायमा ने भी कहा कि इस तरह के धरना प्रदर्शन और ज्ञापन बहुत पहले शुरू हो जाने चाहिए थे, लेकिन हम कहीं ना कहीं इन चीजों में पिछड़ गए और उसी का खामियाजा है कि आज हमारे भिवाड़ी को जिला नहीं बनाया गया है। अगर अभी इस मांग को लेकर एक जूट नहीं हुए तो यह मौका हाथ से छीन जाएगा।Rewari: RWA Sector 4 Dharuhera के प्रतिनिधि जिला प्रशासन सें मिले
इस दिन होगा धरना प्रदर्शन: आगामी 5 जुलाई को भिवाड़ी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन और व्यापार मंडल की तरफ से बीड़ा ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम बीड़ा सीईओ को ज्ञापन भी दिया जाएगा। संगठनो से एक जूट होकर ज्यादा से ज्यादा प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की हहै।