दुकानदार का आरोप, बिना जांच किया मामला दर्ज, एसपी से मिलेंगे लोग
धारूहेडा: मसानी स्थित ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व करीब 40 हजार कैश चोरी हो गया। इतना ही उसका सारा सामान दुकान के बाहर फेंक दिया गया है।
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम जिले के पंचगांव स्थित फाजलवास निवासी जोहरीमल ने बताया कि मसानी बस स्टैंड स्थित डुंगरपुर रोड पर गोल्डी ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोली हुई है। वह दुकान बंद कर घर चला गया था। सुबह उसके पास फोन आया कि उसकी दुकान के ताला टूटा हुआ है तथा सामान बाहर पडा हुआ हैHaryana: पशुपालकों पर सूखे की मार, तूडे के दाम छू रहे आसमान
सूचना पाकर जोहरीमल खुद मौके पर पहुंचा तो उसके दुकान के अंदर रखा सारा सामान बाहर बिखरा पड़ा मिला। साथ ही 15 किलो चांदी के गहने, 400 ग्राम सोने के आभूषण के अलावा करीब 40 हजार रुपए नहीं मिले। जोहरीमल ने दुकान मालिक नरेश चंद, मदनलाल, अनिल, गौरव व अन्य लोगों पर चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Haryana News: National Highway पर बंद होंगे अवैध कट, बघौला में बनेगा अंडरपास, 20 गांवो को मिलेगी राहत
क्या कहते है दुकान मालिक: दुकान मालिक नरेश चंद ने बताया कि जोहरी मल को दुकान किराये पर दी हुई है। वह कई महीनो से न तो किराया दे रहा है तथा न दुकान खाली कर रहा है। कुछ दिन सरंपच की मोजूदगी में दुकानदार को दुकान खाली करने की बात कही थी।
उसके बावजूद उसने न तो किरया दिया तथा न ही दुकान खाली की। दुकानदारो की मोजूदगी के वीडियो बनाकर सामान को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने बिना जांच किए मामला दर्ज किया है। वे आज एसपी से मिलेंगे ताकि मामले की जांच की जांए