Rewari: मधुमक्खी पालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाला हरिद्वार से काबू
रेवाड़ी: मधुमक्खी पालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी को सीआईए ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान उत्तराखंड के जिला हरिद्वार के थाना बहादराबाद के गाँव भारापुर निवासी रफी पुत्र तालिब के रूप में हुई है।Rewari: किसान के खाते से 1.97 लाख गायब
बता दे कि बिहार के पटराहा निवासी बीरबल ने गुरावड़ा की चांदबाई धर्मशाला में मधुमक्खियों के 250 डिब्बे रखे हुए हैं। 24 जुलाई की रात को वह धर्मशाला में सोया था। एक पिकअप में सवार होकर आए चार युवकोंं ने उसे चारपाई पर रस्सी से बांध दिया।
बदमाश उसका मोबाईल फोन व मधुमक्खियों के 40 डिब्बे लूट कर ले गए। जब उसका दूसरा साथी वहां तो उसने उसे खोला। पुलिस ने बीरबल की शिकायत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।Haryana: इन कर्मचारियों का रोडवेज में नही लगेगा किराया
लिया रिमांड पर: टीम ने लूटने वाले गिरोह के आरोपी रासिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। रासिद के रिमांड के दौरान दूसरे आरोपी का ठिकाना मिला। टीम ने रफी को भी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर तीन दिन पुलिस रिमांड लिया गया है।