India Railway Station: भारत के इस रेलवे स्टेशन का नाम है इतना छोटा, शुरू होने से पहले हो जाता है खत्म

RAIL
India Railway Station: भारत में लगभग 8000 से छोटे व बडे रेलवे स्टेशन (Railway Station) हैं। जिनमें से सबसे छोटे स्टेशन का नाम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और बिलासपुर मंडल में है। रेलवे स्टेशन का नाम इतना छोटा है कि आप सुनकर चौक जाएंगे।RSMSSB CET Exam 2023 : परीक्षा के लिए Admit Card जारी, इन दिन होगी परीक्षा कई लोग तो स्टेशन का नाम सुनकर गच्चा खा जाते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं कि आखिर दुनिया में सबसे छोटे रेलवे स्टेशन का क्या नाम है तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस रेलवे स्टेशन का नाम है इब (IB), जो सिर्फ दो अक्षरों से मिलकर बना है।  

जानिए क्यो पडा इसका नाम:

भारत के कई रेलवे स्टेशन बेहद ही खूबसूरत हैं, लेकिन कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। इब भारतीय राज्य ओडिशा का एक रेलवे स्टेशन (Ib railway station) है. इसे भारतीय रेलवे प्रणाली पर सभी स्टेशनों का सबसे छोटा नाम होने का गौरव प्राप्त है। IAS : ये देश की सबसे सुंदर व कम उम्र की IAS अधिकारी, जानिए सफलता का राज ये है सबसे छोटा रेलवे स्टेशन: स्टेशन का नाम पास में बहने वाली इब नदी (IB River) से लिया गया है। इब रेलवे स्टेशन (Ib Railway Station) 1891 में बंगाल नागपुर रेलवे की नागपुर-आसनसोल मुख्य लाइन के उद्घाटन के साथ आया था। यह 1900 में क्रॉस कंट्री हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन पर एक स्टेशन बन गया।   जानिए सबसे बडे स्टेशन का नाम: 1900 में, जब बंगाल नागपुर रेलवे इब नदी पर एक पुल का निर्माण कर रहा था, तो गलती से कोयले की खोज की गई जो बाद में इब वैली कोलफील्ड बन गया। इसी तरह वेंकटनरसिम्हाराजुवारिपेटा स्टेशन (Venkatanarasimharajuvaripeta Railway Station) भारतीय रेलवे पर सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन है, जिसके बारे में लोगों को बेहद ही कम ही मालूम है।