NCR Crime: हरियाणा समेत 12 राज्यों का मोस्ट वांटेड एक लाख का इनामी अपराधी एमपी के काबू, फिल्मी स्टाइल में करता है वारदात

BREAKING NEWS
हरियाणा: फिल्मी स्टाइल में हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित 12 राज्यों में लूट और डकैती की वारदातों में वांछित इनामी बदमाश राकेश को मध्यप्रदेश की टोंककलां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राकेश पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। राकेश पर अपने साथियों के साथ फिल्मी स्टाइल में 12 राज्यों में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है।करोंडो रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन पर लगाए ई टिकट एटीएम बने कबाड, जिम्मेदार कौन?
12 राज्यो की थी तलाश
पुलिस पिछले कई दिनों से दूसरे राज्यों में अपराध कर सुरक्षित पनाह लेने वाले आरोपितों की पहचान कर रही थी। मध्य प्रदेश के अलावा पूर्व से बंगाल और ओडिशा, उत्तर से हरियाणा और उत्तर प्रदेश, पश्चिम से गुजरात और राजस्थान एवं दक्षिण से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आरोपित के खिलाफ लूट-डकैती, अपहरण के प्रकरण दर्ज हैं।Haryana: प्रॉपर्टी टैक्स पर सारा ब्याज और जुर्माना माफ  
जानिए कैसे गया पकडा:
पुलिस अधीक्षक MP संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना हरियाणा पुलिस को दी गई है। अब अन्य राज्यों की पुलिस विधिवत आरोपित को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर ले जा सकती है। राकेश के खिलाफ 15 केस दर्ज हैं। मध्य प्रदेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कसोला जिला रेवाड़ी (हरियाणा) का फरार आरोपित राकेश सिसोदिया क्षेत्र में देखा गया है। घेराबंदी के बाद राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।