Rewari Murder News: थाना कसौला पुलिस ने गांव शहबाजपुर खालसा निवासी एक व्यक्ति की हत्या के मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव शहबाजपुर खालसा निवासी मोहित के रूप में हुई है।Rewari Murder News
जांचकर्ता ने बताया की गांव शहबाजपुर खालसा निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 23 सितंबर को तड़के करीब सवा 2 बजे उसका पति भूपेंद्र घर में शौचालय नहीं होने के कारण बाइक लेकर शौचादि के लिए बाहर निकला था। कुछ देर बाद उसे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उसने घर से बाहर निकलकर गली में देखा तो नरेंद्र व प्रकाश उसके पति से मारपीट कर रहे थे।Rewari Murder News
उसने दोनों को ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह मारपीट करते रहे। इसके बाद वह अपने घर जाकर अपने बेटे विक्की को साथ लेकर वापिस अपने पति का बचाव करने के लिए मौके पर पहुंची तो कुछ दूरी पर गांव के बाबा भैया मंदिर के पास प्रकाश के लड़के मोहित ने उसके पति को निचे गिरा रखा था। इसी दौरान मोहित ने किसी धारदार हथियार से उसके पति पर वार करने शुरू कर दिए। उसका पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।Rewari Murder News
इसके बाद उन्होंने भूपेंद्र को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां से उसे गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रेफर कर किया गया। पीजीआई ले जाने पर डॉक्टरों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना कसौला में हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।Rewari Murder News
जो जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी गांव शहबाजपुर खालसा निवासी मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Rewari Murder News

















