Rewari News : दिखने लगा है हरियाणा सीमा पर बनाए बेक्रर का असर, भिवाड़ी की सडके हुई कैमिकल पानी से जलमग्न
बाइपास पर बने अवरोधक से मिली कैमिकल युक्त पानी से राहत
भिवाड़ी की कई सोसायटियों में घुसा कैमिकल युक्त पानी
धारूहेड़ा: भिवाड़ी व धारूहेड़ा शनिवार कुछ देर बारिश हुई। अलवर बाइपास बने अवरोध से धारूहेड़ा वासियो को काफी राहत मिली है। शनिवार को बायपास पर बने अवरोधक के चलते भिवाड़ी में ही जलभराव हुआ। इनता ही नहीं अलवर बाइपास सुबसह से जाम जैसी स्थिति बनी रही।Nuh Violence: नूंह हिंसा में असली विलेन आया सामने, एक ही युवक ने डाले थे 305 भड़काऊ पोस्ट, जानिए कौन है वो
सैल्फियां हुई वायरल: अलवर बाइपास पर शनिवार जलभराव के चलते जाम लग गया। लोग राजस्थान में जाम हो रहे पानी को लेकर सैल्फी वायरल कर रहे है। इतना ही नही धारूहेड़ा के लोग भिवाड़ी पर तंज कस रहे है। लोगो का आरोप है अभी पता चलेगा भिवाडी को जो पिछले सात साल से हमें परेशान कर रहे थे।
जैसे करनी वैसी भरनी: भिवाडी की कंपनियों से आ रह पानी को रोकने व ट्रीट करने की बजाय धारूहेड़ा में छोड देता है। जब से भिवाडी में जलभराव हुआ है तब प्रशासन को नियमों की याद आई है। भिवाडी प्रशासन कह रहा है एनएचएआई से बिना अनुमति देकर हाईवे पर हरियाणा सरकार ने अवरोधक बनाया है जो अवैध है। जब उसे कानून की याद आई है।
Honda Manesar Wage Agreement: श्रमिकों के बच्चो को मिलेगी नौकरी, वेतन में 24,200 रुपये की होगी बढ़ोत्तरी
कई कालोनियो में घुसा पानी: पहल अलवर बाइपास पर जलभराव हो गया। धीरे धीरे पानी भिवाडी की आशियाना बगीचे के पार्क व मैन रोड पर कैमिकल युक्त पानी भर गया। अब भिवाडी के लोग भिवाडी प्रशासन को कोस रहे है।
नपा उपचेयरमैन अजय जांगडा ने जिला प्रशासन रेवाडी का अवरोधक बनााने के लिए आभार जताया है