Rewari News: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र ने शपथ लेते ही सुनाया से बडा फैसला ?

bar oath
रेवाड़ी: जिला बार एसोसिएशन में मंगलवार को नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जिला सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने की। उनके साथ जिले के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों को चुनाव समिति के सदस्य अश्विनी तिवारी एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।रेवाड़ी वासियो की बल्ले बल्ले, 50 करोड की लागत से बनेगा वाटर टैंक, नही रहेगी पानी कि किल्लत नवनिर्वाचित प्रधान विश्वामित्र ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि शनिवार को होने वाले वर्क सस्पेंड को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। उनका इस फैसले का स्वागत बार एसोसिएशन में मौजूद अधिवक्ताओं ने जोरदार ताली बजाकर किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन के कोई भी फैसला बंद कमरे में नहीं लिए जाएंगे, सभी फैसले बैठक में सभी की सहमति से लिए जाएंगे।Rewari Dharuhera नपा सचिव कोर्ट ने किया तलब BAR 1
महिला अधिवक्ताओं के लिए ये किया रिजर्व
मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश विमल कुमार ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि महिला अधिवक्ताओं को एक पद आवश्यक रूप से रिजर्व कर दिया जाए, ताकि महिलाओं की भागीदारी भी हमारे बार एसोसिएशन में सक्रिय रूप से रह सके।Dharuhera: 6942 बकायेदारों ने बिजली निगम को दिया 670 करोड़ रुपये का “झटका” इस अवसर पर बावल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान प्रवीण यादव, उपाध्यक्ष भूपेंद्र खटाना, सचिव किरण पोसवाल, सह सचिव शुभम व कोषाध्यक्ष जयपाल चौहान का स्वागत फूलों का गुच्छा देखकर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान ने सम्मानित किया। इसके साथ ही कनीना बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील रामबास का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर चौधरी चरण सिंह यादव, चंदन सिंह यादव, नवीन जांगड़ा, अश्वनी तिवारी, सुनील चौधरी, रूपचंद यादव, नरेंद्र सिंह राव, अमरजीत यादव, पूर्व प्रधान सुधीर यादव, नरेश यादव खड़गवास समेत बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।