दिल्ली: अब पासपोर्ट बनवाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा “एक्सीलेंस वैन सेवा” शुरू की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़ में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का चयन कर सेवा को शुरू किया गया है।श्री माता वैष्णो देवी पहुंचना हुआ आसान, रेलवे चलाऐगा स्पेशल ट्रेनें, यहां पढिए पूरी डिटेल्स
बता दे कि अक्सर लोग पासपोर्ट के लिए परेशान होना पड रहा है। “एक्सीलेंस वैन सेवा” शुरू होने सेलोगों को यह सुविधा आराम से मिल जाएगी। इस सेवा से किसी भी तरह की परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इससे पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे अब उससे छुटकारा मिल जाएगा।
जानिए क्या है “एक्सीलेंस वैन सेवा”
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चंडीगढ़ में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का चयन कर सेवा को शुरू किया गया है। फिलहाल अभी यह सेवा चंडीगढ़ में ही शुरू की गई है। अधिकारियों का कहना है कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की गई सर्विस एक्सीलेंस वैन सेवा अपने आप में एक मोबाइल पासपोर्ट कार्यालय है।
जानिए कैसे करें पासपोर्ट
अगर कोई व्यक्ति इस सर्विस एक्सीलेंस वैन के माध्यम से अपना पासपोर्ट बनवाना चाहता है तो इसके लिए उसे सबसे पहले passportindia.gov.in वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा। यहां आवेदक को अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगींNVS Class 9, 11 Admission 2024: प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, यहां करे अप्लाई
आवदेन में, फिंगरप्रिंट और फोटो के लिए एक तारीख भी तय करनी होगी। इस वैन सेवा के लिए अभी तक 80 लोगों ने अपने आवेदन किया है।
नहीं करना पडेगा इंतजार
पासपोर्ट अधिकारी ने कहा कि पहले पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को उंगलियों के निशान और फोटो लेने के लिए महीनों इंतजार करना पडता था। इस योजना से पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन का पूरा काम महज 7 दिनों के अंदर हो जाएगा। एक वैन से हर दिन 20 लोग अपने पासपोर्ट की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे, यानी एक दिन में 80 लोग अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे।