खुल्ले पैसो का झंझट खत्म, अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ले सकते हरियाणा रोडवेज में टिकट

E TICKET 2
Haryana Roadways Bus :  हरियाणा की रोजवेज बसों में अब आप कैशलेस यात्रा कर सकेंगे। यात्रियों के लिए हरियाणा परिवहन निगम की ओर से रोडवेज बसों में कैशलेस सफर यानि ई टिकटिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है।ALERT: नवरात्रों पर फ्री में जीतें Hero Destini, बस ये करना होगा काम ? अब या​त्री रोडवेज की बसों में कैश की जगह टिकट की पेयमेंट का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकेंगे। इस व्यवस्था से बस कंडक्टर से किराये को लेकर नगद लेनदेन करने और फुटकर किराये का झंझट खत्म हो जाएगा। E TICKET   रोडवेज की बसों में होगा कैशलेस सफर रोडवेज बसों में कैशलेस सफर के लिए परिवहन निगम प्रशासन हाईटेक ईटीएम मशीन या ईटिकटिंक शुरू की गई है। इस मशीन का शुरूआत में लबे रूट की बसों पर इस्तेमाल किया जाएगा। रेवाडी डिपो में 73 ऐसी ईटिंकटिंक मशीन आ चुकी है जिसको बस परिचालको को सुपर्द कर दिया गया है।रेवाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भंयकरआग, कई घंटे बिजली गुल फिलहाल हरियाणा रोडवेज बसों में कैशलेस सफर की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस कारण यात्रियों को काफी परिशानियां भी होती है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुए परिवहन निगम ने कैशलेस सफर कराने की पूरी योजना तैयार की है। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। अब यात्री स्मार्ट कार्ड के अलावा क्यूआर कोड से भी टिकट खरीद सकेंगे। वहीं इससे भ्रष्टाचार में भी कमी आएगी औऱ टिकट का पैसा सीधे निगम के बैंक खाते में जाएगी। इतना ही परिचालको को खुल्ले पैसे देने का झंझट भी खत्म हो जाएगा।
यात्रियों को होगा ये लाभ
इन ई-टिकटिंग मशीनों के उपलब्ध होने से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और उन्हें टिकट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगाI अब यात्री टिकटों का भुगतान भी मशीनों से ऑनलाइन कर सकेंगेI साथ ही, इससे कंडक्टर को भी आसानी होगी. बता दे इन मशीनों से टिकट बुकिंग में कोई धोखाधड़ी नहीं होगी, कंडक्टर भी यात्रियों से पैसे के लेन-देन में हेराफेरी नहीं कर सकेंगेI
डिपो के पास 73 नई ई-टिकटिंग मशीनें आ गई हैं, यानी अब कुल 138 मशीनें हो गई हैंI इसके अलावा 42 मशीनें और आएंगी, करीब 180 पूरी मशीनें आनी हैं. लेकिन अभी तक ई-टिकट पूरी तरह से लागू नहीं हो सका हैI  सबसे पहले विभाग की ई-टिकटिंग मशीनों के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा, अपडेट के बाद ई-टिकट को पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा- रवीश हुडा, महाप्रबंधक रोडवेज, रेवाड़ी