Rewari: शहर के अधिकांश मोहल्लों में बंदरों के (Monkey News) आतंक ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि स्थानीय लोगों ने घर के बाहर और छत पर जाना बंद कर दिया है। इसके अलावा बच्चों को घर से बाहर नहीं खेलने दे रहे हैं। इसके अलावा दहशत के मारे वे अपने बच्चों को अकेले बाहर भी नहीं भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि रेवाडी (Rewari news) के सेक्टर चार, तीन, हाउसिंंग बोर्ड में बंदरों के आतंक की वजह से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा, जिस दिन बंदर किसी को घायल करते हो। ये इतना घातक हमला कर रहे हैं कि हफ्तों के इलाज में लोगों के लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं। वहीं पिछले पांच महीनों में ही 100 से ज्यादा लोगों को बंदर काट चुके हैं।
सेक्टर चार, सेक्टर तीन, हाउसिंग बोर्ड में बंदरों का सबसे अधिक आतंक हैं। यहां पर तो बंदरों ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बच्चे बाहर निकलने में घबराने लगे हैं। वहीं, बंदर घर के अंदर तक घुसकर हमला बोल रहे हैं।
इसके बावजूद अधिकारी इस समस्या को इतना (Monkey in Rewari) हल्के में ले रहे हैं कि पांच महीने से बंदर पकड़ने के लिए उनके द्वारा कोई अभियान नहीं चलाया गया है। वहीं शहर के लोगों का कहना है कि बंदरों को पकड़ने के लिए कई दफा प्रशासन के अधिकारियों से मांग कर चुके हैं। लेेकिन अभी तक कोई अभियान नहीं चलाया गया है।