अलवर में लगाया 25 एकड में टैंट, धीरेंद्र शास्त्री करके हनुमंत कथा
अलवर: अलवर के अलवर के लोहिया का तिबारा में 25 एकड यानि 10 बीधा में टैंट लगाया गया है. पूरे देश में चर्चा है. अखिर क्या खास है. हर किसी की राजस्थान चुनावों चलते इस मंच पर निगाह टीकी हुई है.Haryana: समालखा से कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर की गिरफ्तारी पर रोक, मगर ये शर्त होगी माननी, जानिए क्या
अलवर में शुक्रवार से तीन दिवसीय बाबा बागेश्वर बाला जी हनुमंत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसमें करीब 5 लाख से भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है..क्या इस धार्मिक कार्यक्रम का भाजपा का कोई फायदा या नही..
कथा स्थल पर करीब 5 लाख से ज्यादा भक्तो को हनुमंत कथा सुनने के लिया बैठने की व्यवस्था रखी गई है। यह करीब 100 बीघा में पांडाल लगाया गया है। जिसमें सेवादारों के साथ साथ पुलिस की भी कड़ी निगरानी रहेगीHaryana: पबजी खेलने नहीं दिया दोस्त को दी ऐसी मौत, सुनने वालों की रूह कांप उठी
5 लाख पहुंचने की उम्मीद: . इसको लेकर भिवाड़ी में गुरुवार को सर्व समाज राष्ट्रीय उत्थान समिति और वैश्य महासंघ समिति भिवाड़ी के संयुक्त तत्वाधान में श्री बागेश्वर बालाजी हनुमंत कथा की कलश और ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया.
कई जगह निकाली कलश यात्रा: अलवर जिले के कई शहरो में गुरूवार कलश यात्रा निकाली गई. यात्रा भिवाड़ी के आलूपुर मंदिर से होते हुए भिवाड़ी एसपी कार्यालय और परशुराम चौक होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पहुंचीए इस दौरान यात्रा में श्री बागेश्वर धाम की ध्वजाएं, कलश कई प्रकार की झांकियां और डीजे पर भजनों की मधुर धुनों पर लोग नाचते गाते हुए चले.
राजनीति पर क्या पडेगा प्रभाव– बताया जा रहा है वह हिंदुत्व की बात करता है. ऐसे मे राजस्थान मे चुनावो में हिंदुत्व के प्रचार से भाजपा को फायदा मिल सकता है.