हरियाणा: रेवाडी में बदमाशो ने शहीद सुरेश की प्रतिमा को किया खंडित

SURESH

हरियाणा: रेवाड़ी जिले के गांव हालूहेड़ा में शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। शहीद की प्रतिमा तोडने को लेकर गांव मे तनाव का माहौल बना हुआ है।Weather Update: होली पर कैसा रहने वाला है मौसम? इन श्हरो में होगी बारिश , जानिए अपडेट

बता दे कि गांव हालूहेड़ा निवासी सुरेश कुमार भारतीय सीमा सुरक्षा बल में लांस नायक के पद पर थे। 31 जनवरी 1994 को सुरेश कुमार शहीद हो थे। उनके सम्मान में परिवार के लोगों ने कुछ साल बाद ही स्मारक बना कर प्रतिमा लगाई थी।

Health Tips: सावधान! जहर’ के समान है शराब के साथ इन 5 फूड्स का सेवन!
सुबह चला पता: सुबह एक महिला समारक की सफाई करने गई तो शहीद की प्रतिमा की बंदूक टूटी हुई थी। इसको लेकर गांव पंचायत हुई और प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

भाई की शिकायत पर मामला दर्ज: शहीद सुरेश कुमार के भाई नरेश ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद जाटूसाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रतिमा खंडित करने व भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।