हरियाणा: देश विदेश में मेले तो बहुत लगते है। लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद मे भरने वाला मेला भारत में आयोजित होने वाले सबसे विशाल मेले में से एक है। इस मेले को देखने के लिए सिर्फ किसी एक राज्य से नहीं बल्कि हर राज्य से भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। सबसे अहम बात यह है कि यहां पर भारतीय संस्कृति का एक अूटट मेल मिलाप देखने को मिलता है।Haryana News: MP से बारदाने में आ रहे अवैध हथियार
ऐसे में अगर आप भी इस साल सूरजकुंड मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस लेख हम आपको मेले से जुड़ी सभी जानकारी को बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। यह विशाल मेला हर साल आयोजित होता है और साल यह मेला आकर्षण का केंद्र होता है। कहा जाता है कि पिछले साल भी सूरजकुंड मेले को बड़े ही उतसाह के साथ आयोजित किया गया था।
कब से कब तक है सूरजकुंड मेला?
surajkund mela date time and tickets
बता दे कि सूरजकुंड मेला 3 फ़रवरी से लेकर 19 फ़रवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसी बीच G-20 शिखर सम्मलेन का भी आयोजन होने वाला है जिसके चलते सैलानी भी अधिक संख्या में पहुंच सकते हैं।
पिछले बार इस मेले का आयोजन 19 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक हुआ था और इस मेले में लगभग 30 देशों ने भाग लिया था। इस बार भी उम्मीद है कि इस बार 45 देशों से अधिक देश इस बार मेले में भाग ले सकते हैं।
Rewari News: जोनावास में किक्रेट प्रतियोगिता 5 से
जा
निए कहां है सूरजकुंड मेला?
विश्व प्रसिद्ध मेले का आयोजन हरियाणा में होता है। यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित होता है। इस मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह विश्व प्रसिद्ध मेला हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है। एक तरह यह मेला विश्व भर में हैंडीक्राफ्ट मेले के रूप में भी फेमस है। यहां से एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं।
जानिए कैसे पहुंचे सूरजकुंड ?
surajkund mela date time and tickets hariyana
सूरजकुंड मेला पहुंचना बहुत आसान है। यहां देश के किसी भी हिस्से से सैलानी आसानी से पहुंच सकते हैं। रोड़ से यहां पहुंचना है तो आप दिल्ली पहुंचकर आसानी से पहुंच सकते हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में जाने के लिए दिल्ली से सीधा रूट है। गुरुग्राम से भी आप यहां आसानी से रोड़ के माध्यम से पहुंच सकते हैं।
अगर आप हवाई यात्रा से यहां पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली हवाई अड्डे से टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं। दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 30 किमी की दूरी पर यह मेला लगता है।
अगर आप ट्रेन के माध्यम से सूरजकुंड मेला पहुंचना चाहते हैं तो देश के किसी भी हिस्से से दिल्ली पहुंचकर टैक्सी या कैब लेकर आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
सूरजकुंड मेले का टिकट
about surajkund mela date time and tickets
सूरजकुंड मेले के टिकट के बारे में तो खबर के अनुसार 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच हो सकता है। देशी और विदेशी सैलानियों के लिए एक ही सामान का टिकट रखा गया है। कहा जाता है कि पिछले साल भी इसी के बीच टिकट का प्राइस रखा गया था।
सूरजकुंड मेले का टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट या फिर अन्य मनोरंजन साइट से बुक कर सकते हैं।
सूरजकुंड मेले का क्या है थीम?
कहा जाता है कि साल 2019 में मेले का थीम राज्य महाराष्ट्र पर और 2020 में हिमाचल प्रदेश के ऊपर रखा गया था। इस बार ही सूरजकुंड मेले का थीम बेहद ही खास रखा गया है। इस बार मेले का थीम भारतीय संस्कृति पर रखा जाएगा।
इसके अलावा इस थीम में देशी और विदेशी परिधानों का भी ध्यान रखा गया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मेले को देशी काला का थीम हो सकता है। इस थीम में नॉर्थ-ईस्ट ( India’s Ashtalakshmi-the Northeast) को को भी शामिल किया गया।