मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

आत्महत्या या कुछ और? Kamal Pasand परिवार की बहू Deepti Chaurasia की मौत ने मचाई सनसनी

On: November 26, 2025 6:55 PM
Follow Us:
आत्महत्या या कुछ और? Kamal Pasand परिवार की बहू Deepti Chaurasia की मौत ने मचाई सनसनी

देशभर में प्रसिद्ध पान मसाला कंपनी Kamal Pasand से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। मंगलवार शाम को कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की बहू, दीपती चौरसिया (40) ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें दीपती ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। हालांकि, दीपती के परिवार की ओर से आत्महत्या के लिए उकसाने की शिकायत दर्ज की जा रही है। दीपती का विवाह 2010 में कमल किशोर के पुत्र हरप्रीत चौरसिया से हुआ था और उनकी 14 वर्षीय एक पुत्री है। वर्तमान में इस मामले की जांच वसंत विहार पुलिस कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, दीपती का शव किसी स्कार्फ से लटका हुआ पाया गया। अनधिकृत जानकारी के अनुसार, मौके से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन पुलिस ने इसके विषय में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है। दीपती की अचानक मौत ने परिवार और उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है। यह घटना व्यवसायी परिवार के लिए बेहद दर्दनाक और चौकाने वाली मानी जा रही है। परिवार और पुलिस दोनों इस मामले की तह तक जाने के लिए गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

कमला पसंद पान मसाला की कहानी

कमला पसंद पान मसाला के मालिक कमल किशोर और उनके पिता कमल कांत चौरसिया ने इस व्यवसाय को काफी बड़े स्तर तक पहुँचाया। कमल कांत चौरसिया ने लगभग 40-45 साल पहले कानपुर के फीलखाना इलाके में घर से पान मसाला का कारोबार शुरू किया था। उन्होंने पान मसाला को पहले ढीला रूप में कीओस्क से बेचना शुरू किया और आज यह कंपनी अरबों रुपये के कारोबार के स्तर तक पहुँच चुकी है। कमला पसंद पान मसाला के अलावा कई अन्य माउथ फ्रेशनर और पान मसाला ब्रांड्स भी KP ग्रुप के अंतर्गत आते हैं।

व्यवसाय और परिवार का वर्तमान स्वरूप

कमला पसंद पान मसाला KP ग्रुप और कमल कांत कंपनी के स्वामित्व में है। KP ग्रुप इस ब्रांड की मूल कंपनी है जबकि कमल कांत कंपनी LLP इसके ट्रेडमार्क की मालिक है। कमल किशोर और उनके परिवार ने इस व्यवसाय को देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता और मुंबई तक फैलाया। इस परिवार की पहचान उद्योग जगत में उनकी मेहनत और ब्रांड के कारण है। दीपती चौरसिया की मौत ने इस सफल व्यवसायी परिवार में शोक की लहर फैला दी है और सभी की नजर अब इस मामले की जांच पर टिकी हुई है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now