विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले: हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट इनक्यूबेटर सेंटर
हरियाणा: कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बडी अच्छी खबर है। अब वे अपने कोई भी नए इनोवेटिव आइडिया को स्टार्टअप में बदल सकेंगे। कोसली कॉलेज में 3 हजार स्कवेयर फीट में बनने वाले इस सेंटर के लिए अलग से भवन बनेगा। इसमें डिजिटल थियेटर से लेकर स्मार्ट लेक्चर रूम भी होंगे।गुरूग्राम प्रतियोगिता में रेवाडी की बेटी ने जीता अवार्ड
इसके लिए कोसली के राजकीय कॉलेज में जिले का एकमात्र स्मार्ट इनक्यूबेटर सेंटर तैयार होगा। यह ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरी सौगात है।
इसे लेकर पंचकूला में उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से मीटिंग रखी गई, जिसमें इस सेंटर को लेकर चर्चा की गई।
साथ ही जिले के कोसली कॉलेज को यह सेंटर भी दिया गया है। इस स्मार्ट इनक्यूबेटर सेंटर के खुलने से न केवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपितु आसपास के अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा।गुरूग्राम प्रतियोगिता में रेवाडी की बेटी ने जीता अवार्ड
प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया वह आइडिया भविष्य में औद्योगिक, शैक्षिक, चिकित्सा, व्यापार, आर्थिक, सामाजिक या अन्य किसी क्षेत्र में संभावनाएं हैं तो इस इनोवेटिव आइडिया को विशेषज्ञों की देखरेख में इनक्यूबेटर सेंटर में क्रियान्वित किया जाएगा।
इसके लिए यदि आर्थिक मदद की आवश्यकता पड़ती है तो इनक्यूबेटर सेंटर फाइनेंशियल कंपनियों से तालमेल कर लोन भी मुहैया कराया जाएगा। औद्योगिक या अन्य संबंधित क्षेत्र से एंटरप्रेन्योर एवं विशेषज्ञ को भी समय-समय पर इनक्यूबेटर सेंटर में इन स्टार्टअप आइडिया की प्रगति के बारे में बताया जाएगा और उनकी देखरेख में ही इन आइडिया पर काम
क्या कहते है प्राचार्य: आचार्य डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बताया कि यदि किसी विद्यार्थी के पास उसका कोई नया इनोवेटिव आइडिया है और वह उसको एक स्टार्टअप में बदलना चाहता है, उसके लिए विद्यार्थियों को इस सेंटर में संभावनाएं प्रदान की जाएंगी।