Rewari News: जिला स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में इस बार एक बार फिर आकेडा स्कूल के विद्यार्थियों का दबादबा रहा। स्कूल के 13 विद्यार्थियो करनाल में आयोजित स्टेट लेबल की प्रतियोगिता मे जिला रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व करेंगें।
बता दे कि इस बार Haryana लेबल प्रतियोगिता 10 और 11 फरवरी को करनाल में होंगी। आकेडा स्कूल से लोंग जंप में कुणाल व बरखा , संजना , मोनू व विशाल यादव डिसकस थ्रो में, अमन, गुंजा व दिव्या 400 मीटर रेस, शिवांगी व प्रियाशी 200 मीटर रेस, सबररीना व विनिल रिले रेस में, विशाल शाह शोटपुट में भागीदारी निभाएंगे। Rewari News
पिछले साल भी एक दर्जन विद्याथियों में जिला स्तर पर जीत दर्ज की थी। इस मोके पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.सुविरा यादव, डा सज्जन कौशिक, हरिप्रकाश व रीना यादव ने खिलाडियों का स्वागत किया तथा बधाई दी।