Haryana News: हरियाणा के मुक्केबाज एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं थाइलैंड के बैंकॉक में अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 30 जुलाई से 12 अगस्त तक होगी। इस प्रतियोगिता के लिए रोहतक के राहुल कुंडू का चयन हुआ है। बता दे कि राहुल ने 2015 में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा था।
बता दे कि राहुल कुंडू स्पोर्ट्स क्लब में अपने कोच संजीव के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करते हैं। सुबह तीन घंटे और शाम को चार घंटे अभ्यास करते हैं। उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। राहुल वर्तमान में पुणे में नेशनल शिविर में हैं।
राहुल हरियाणा के रोहतक के गांव डोभ के रहने वाले हैं। राहुल ने बताया कि उनकी पहले से इस खेल में रुचि थी। उनके परिवार ने हमेशा उनका समर्थन किया। राहुल के पिता संजय बिजनेसमैन और मां सविता गृहिणी हैं।
पूरा परिवार राहुल के सपनों को पूरा करने में उनका साथ देता है। उन्होंने बताया कि वह आर्यन्स बॉक्सिंग स्पोर्ट्स क्लब में अपने कोच संजीव के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत करते हैं।

















