
Haryana : गांवोंं में प्रतिभाओ की कमी नहींह है। हरियाणा के करनाल में आयोजिज स्टेट लेबल खेल कूद प्रतियोगिता में इस बार एक बार फिर आकेडा स्कूल के विद्यार्थियों का दबादबा रहा। विशाल को शोटपुट में सिल्वर तथा बरखा को लोंग जंप में ब्रोज अवार्ड मिला है।
बता दे इस बार स्टेट लेबल प्रतियोगिता 10 और 11 फरवरी को करनाल में । आकेडा स्कूल 12 विद्यार्थियों ने रेवाड़ी का नेतत्व करते हुए भागीदारी निभाई। आकेडा स्कूल के विशाल को शोटपुट में सिल्वर तथा बरखा को लोंग जंप में ब्रोज अवार्ड मिला है।Haryana
स्कूल प्रधानाचार्य डॉ.सुविरा यादव, डा सज्जन कौशिक, हरिप्रकाश व रीना यादव ने खिलाडियों बधाई दी।