Ganga Vilas Cruise में मिलेगी सपा, लाईब्ररी व जिम, जानिए कितना है इसका किराया

GANGA VILASH

Ganga Vilas Cruise: पानी मे तैरते 5 स्टार होटल या​नि गंगा विलास क्रूज़ बनारस से पटना , कलकत्ता, ढाका से गुवाहाटी फिर काजीरंगा होते हुए आज डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगा। फिलहाल इसमें 31 यात्री आ रहे हैं। इन सभी यात्रियों को स्विट्जरलैंड की ट्रैवेल कंपनी ने ऑर्गेनाइज किया है। शुक्रवार 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

IIRS ने सौंपी रिपोर्ट: जोशीमठ ही नहीं, पूरी घाटी में हो रहा भू-धंसाव

जानिए क्या है इसकी खासियत: इस क्रूज में फिल्टरेशन प्लांट है जिसकी वजह से गंगा का पानी लेकर ही उसे फिल्टर करके नहाने धोने और दूसरे काम में प्रयोग किया जायेगा। इस क्रूज़ का अपना एसटीपी प्लांट है जिससे गंगा में पॉल्यूशन नहीं होगा। इस जहाज में 40000 लीटर का फ्यूल टैंक है जिससे 30-40 दिन तक फ्यूल की कमी नहीं होगी।

18 कमरे बेमिशाल: इस क्रूज़ में 18 कमरे हैं। जिसमें 36 लोग सफर कर सकते हैं.
यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए तकरीबन 60,000 लीटर के पानी का टंकी है जिससे अगर खारे पानी में भी क्रूज जाता है तो 2 से 3 दिन तक पानी की कमी नहीं होगी।

Delhi-NCR Weather : सर्द हवाओ के साथ हुई बूंदाबांदी, जानिए कब मिलेगी राहत
जानिए क्याा है किराया: इस क्रूज़ में स्पा है, जिम है, लाइब्रेरी है और सन बाथ के लिये रूफटॉप की व्यवस्था है। इस क्रूज में यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया एक रात के लिए 25से 50 हजार रूपए के बीच होगी। पूरी यात्रा 3200 किलोमीटर की है