स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह का किया आयोजन।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी शशांक कुमार सावन का जिला झज्जर में डीसीपी हैडक्वाटर पद पर और डीएसपी कोसली श्री जयसिंह का गुरुग्राम में एसीपी पद पर स्थानांतरण होने पर गुरुवार को जिला पुलिस लाइन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस के सभी अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
कार्यक्रम में जिले के डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी , डीएसपी हैडक्वाटर पवन कुमार, सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, सीआईए इंचार्ज और एसपी कार्यालय के शाखाओं के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कार्यकाल का अनुभव अलग-अलग अंदाज में व्यक्त किया।
डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि स्थानांतरण एक सेवा की प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के तहत पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन स्थानांतरित होकर जिला झज्जरमें जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जिला रेवाड़ी में कम समय में अपनी अच्छी कार्यशैली की छाप छोड़ी है, वह जहां भी जायगे अपनी अच्छी कार्यशैली की छाप छोड़ते जाएंगे। हम सभी उनके सफल जीवन की कामना करते हैं।