Rewari news: हरियाली को संजोए रखने का लिया ‘संकल्प ‘
धारूहेडा: कस्बे के गांव खटावली में पर्यावरण दिवस को लेकर जागृति मंच की ओर से पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ जागरूकता रैली निकाली। रैली को समाजसेवी अधिवक्ता अनिल यादव ने रवाना किया। हरियाली को संजोए रखने का लिया ‘संकल्प ‘
National News: दो साल में ऐसे बडा ‘करोडपति’, अब पहुंचा ‘सलाखों’ में-Best24News
उन्होंने बताया यह धरती हमारे पूर्वजों से प्राप्त विरासत ही नहीं हमारे आने वाली पीढ़ी की अमानत भी है। इसलिए पर्यावरण को बनाए रखने व स्वच्छता का दायित्व भी हम सभी ही है। पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मंच की ओर गावं की गलियो में रैली निकालते हुए जागरूक किया। इस मौके पर मंच की ओर 51 जगह पौधोरापण किया।
मिट्टी ‘बचेगी’ तो ही बचेगा ‘जीवन’ :सद्गुरु जग्गी वासुदेव-Best24News
समाजसेवी ने इन पौधो की देखभाल करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि बढते प्रदूषण के संकट से निदान पाने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। इस मौके पर लखीराम प्रजापत, शिवदीप, ओमप्रकास नम्बरदार, सतीश , भागमल प्रजापत, जीतू व गाव के सभी साथीयो ने प्रकृति कि स्वच्छता का प्रण लिया।