America में किसानों को मार्ग दर्शन करेंगे मृदा वैज्ञानिक डा अनिल यादव
रेवाड़ी: जिला रेवाड़ी के मृदा वैज्ञानिक Dr. Anil Yadav अमेरिका America के शहर, कैलीफोर्निया के लिए रवाना हुए उनका दां अरावली किसान क्लब की ओर से धारूहेडा कृषि फार्म पर स्वागत किया गया।
रेवाडी में Air Force soldier ने रचाई दूसरी शादी, समारोह स्थल पर पत्नी पुलिस लेकर पहुंची, जानिए फिर क्या हुआ
अरावली किसान क्लब के सचिव यशपाल खोला ने बताया कि Dr. Anil Yadav कैलीफोर्निया America में 15 मई 2024 तक रहेंगे। हमे बडा गर्व है रेवाडी कि मृदा कृषि वैज्ञानित विदेश में जाकर अपनी प्रस्तुति देगे। वे इससे पहले भी कृषि् को लेकर नेशनल स्तर पर कई प्रजेंटेशन दे चुके है ।
AIIMS Sangharsh Samiti: OPD- MBBS की कक्षा के लिए बनाई जाएगी रणनीति,, इस दिन बुलाई बैठक
वे वहां पर कृषि विशेषज्ञों व किसानों का मार्गदर्शन करेंगे। इस मोके पर धारुहेड़ा ब्लाक अध्यक्ष मास्टर बीरसिह, धीरज नन्दरामपुर बास, रविन्द्र फौजी खटावली, भूतपूर्व सरपंच रामनायण ,बिरेन्द्र सिह, जगफूल,शमशेर सिह, राजपाल, प्रेमजीत ने डा अनिल यादव का स्वागत किया।