Rewari News: समाजसेवियो ने देवकी गोउपचारशाला में भेंट की सहयोग राशि

devki

धारूहेडा: बेजुबान जानवरो को बचाने में जीजान से जुटी देवकी गोउपचार शाला में भी गायो के लिए टीन शेड बनाई जाएगी। समाजसेवियो को गोउपचारशाला के प्रधान अश्वनी सेन को करीब 74 हजार रूपए के चैक भेंट किए।महिलाओं को हरियाणा सरकार दे रही 3 लाख ऋण, जानिए क्या करना होगा

बाबा झेरिया ट्रक यूनियन के प्रधान इंद्रपाल मुकदम ने 21000 , मंगल अग्रवाल ने 11000 रूपये, महेंद्र जांगिड़ जी 11000 रूपये ,मंजीत जेलदार जी ने 11100 रूपये की राशि, सतीश ने 1100 रूपये, लीलू 2100 रूपये , जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के परदेश अध्यक्ष खुशीराम जांगिड़ 2100 रूपये , राजेश शर्मा 2100 रूपये की राशि भेंट किए,

 

नपा उपचेयरमेन अजय जांगिड़ 2100 रूपये, नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने 8500 रूपये तथा अनिल जागिड़ 5100 रूपये चारे के लिए सहयोग किया। वहीं अलाइड जेबी फ्रिकंट नीमराना कम्पनी ने करीब ृ 150000 रूपये का टीन शेड डलवाया।
धारूहेडा: समाजसेवी देवकी गाउपचारशाला को सहयोग राशि भेंट करते हुएChirag Delhi Flyover: दिल्ली फ्लाईओवर 50 दिन के लिए बंद, इन मार्गों का करें उपयोग
—————–
अधिवक्ता मनीष बने प्रदेश महासचिव
धारूहेडा: कस्बे के गांव ततारपुर खालसा के रहने वाले मनीष अधिवक्ता को अखिल भारतीय बैरागी महासभा एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया।

यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व राष्ट्रीय महासचिव विद्याधर स्वामी का ओर से दी गई है। अधिवक्ताओ ने मनीष को इस नियुक्ति् को लेकर बधाई दी। मनीष ने जिम्मेदारी देने के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियो का आभार जताया।