Haryana Roadways के बेड़े में शामिल होगी 313 नई बसें: मूलचंद शर्मा

ROADWAYS BUS

हरियाणा: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आम जनता को उनके नजदीकी क्षेत्र तक हरियाणा रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए टाटा और अन्य कंपनियों से बसों का करार किया गया है।SSC ने जारी किए ए​डमिट कार्ड, यहां से करे डाउनलोड

हर रूट पर दौडेगी बसें

डिपो में 600 से अधिक बसें भेजी जा चुकी हैं वहीं शेष बसें सितंबर माह तक डिपो में भेज दी जाएंगी। इससे प्रदेश के 22 जिलों में विभिन्न रूटों पर लोगों को बेहतर बस सुविधा मिलेगी।Political News: भाजपा व जजपा की लूटने में मची है हौड: दीपेंद्र हुड्डा

1000 बसें खरीदी जाएगी

हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) के बेड़े में 30 सितंबर तक 313 और नई बसें शामिल हो जाएंगी। बड़े में नई 313 बसें शामिल होने के बाद प्रदेश में बसों की संख्या 4100 के करीब हो जाएगी।

गांवो को भी करेगी कवर

इन बसों को प्रदेश के विभिन्न डिपो में भेज दिया गया है, जो अलग- अलग रूटों पर चल रही हैं और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। नई बसे मिलने से गांवो के रूटों को भी कवर किया जाएगा।Haryana: रिया यादव ने SGFI स्टेट गेम्स के लिये किया क्वालीफाई

कई रूट हो चुक है बंद

बता दे कि बसों की कमी के चलते प्रदेश में कई रूटों पर बसें ही नही है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, कई जिलों में बसें कंडम होने के कारण भी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक 687 नई बसें आने से कई बंद रूटों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी बस सुविधा शुरू हो गई है।

.