Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनक हत्याकांड में शामिल सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान देश में हिरासत में लिया जा चुका है। अब इंडिया से हत्या के बाद से फरार चल रहा है।Haryana: तीन दिवसीय मुख्यमंत्री का जन संवाद खत्म्, जानिए कौन कौन सी समस्याओंं का हुआ समाधान
अब इंडिया में लाने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम अजरबेजान देश के लिए रवाना हो चुकी है।अब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के आने से उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की 29 मई, 2022 को मनसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के प्रमुख सदस्य गोल्डी बराड़ ने एक फेसबुक पोस्ट में इस वारदात को स्वीकार किया था। दिल्ली को पता चला कि लॉरेस बिश्नोई के भतीजे को विदेश में पकडा गया है।Rewari: 15 अगस्त की तैयारियों को लेकर किया मंथन
बता दे कि सचिन बिश्नोई कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का भतीजा है, जो पिछले साल मई में हत्याकांड के बाद से फरार है। जांच मेंं यह भी सामने आया है कि वह जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल करके इंडिया से अजरबैजान चला था। काफी दिनो तक तो वह पुलिस से बचता रहा है लेकिन कुछ माह पहले उसे दबोच लिया गया है।
रिमांड पर लेगी इंडिया पुलिस: दिल्ली पुलिस उसे जाने के लिए यहां से निकल चुकी है। यहां आने पर उसे रिमांड पर लिया जाएगा ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य गिरोह व लोगो को काबू किया जा सके।