Haryana news: महिला पहलवानो को झटका, जानिए दिल्ली पुलिस ने चार्ज सीट में क्या लिखा

दिल्ली: लंबे समय से बृजभूषण सिंह की गिरफतारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानो को एक बार फिर बडा झटका मिल गया है. महिला पहलवानों के उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. VINESH एटीएम उखाड़ने वाला अंतरराज्यीय गिरोह : आर्मी से भगोडे सुखविंद्र ने भाईयो से मिलकर बनाई गैंग. जानिए कैसे बना सरगना

नहीं मिला कोई सबूत

दिल्ली पुलिस की ओर से दायर की गई जार्च सीट में बताया है कि पहलवान की ओर से लगाए गए आरोपो को लेकर तफ्तीश के दौरान बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. जांच में पुलिस को न तो कोई संदिग्ध तस्वीर, वीडियो या फुटेज या फिर फोरेंसिक सबूत नहीं मिले हैं.Rewari: धारूहेडा से लापता छात्र, रात को घर लोटा
1200 पन्नो की सीट सौंपी
बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले को वापस लेने के लिए 550 पेज की कैंसिलेशन रिपोर्ट भी दाखिल की है. जबकि 1100 से 1200 पन्नों की चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि महिला पहलवान केस में पर्याप्त सबूत उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं.