चंडीगढ़। हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड धारकों की संख्या में भारी कमी आई है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, पिछले छह महीनों में कुल 11 लाख 83 हजार 970 परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में बीपीएल कार्डधारक परिवारों की संख्या घटकर 40 लाख 66 हजार 770 रह गई है।Haryana News
अप्रैल 2025 में पूरे हरियाणा में बीपीएल परिवारों की संख्या 52 लाख 50 हजार से अधिक थी, लेकिन हालिया जांच और आय सत्यापन प्रक्रिया के बाद बड़े पैमाने पर नाम काटे गए। केवल पिछले दो महीनों में ही 4 लाख 73 हजार 247 कार्ड निरस्त किए गए हैं, जिससे लगभग 12.89 लाख लोगों पर सीधा असर पड़ा है। विभाग के अनुसार, अक्टूबर में 3 लाख 28 हजार 203 और नवंबर में 1 लाख 45 हजार 44 बीपीएल कार्ड धारकों को लिस्ट से बाहर किया गया, जिससे लाखों लोग सरकारी राशन सुविधा से वंचित हो गए।Haryana News
अक्टूबर और नवंबर में जिलावाइज कटें इतने हजार कार्ड…
अंबाला – 18659 Haryana News
भिवानी – 23325
चरखी दादरी – 11582
फरीदाबाद- 44575
फतेहाबाद – 15439
गुरुग्राम – 36036
हिसार – 34731
झज्जर – 19683
जींद – 22382
कैथल – 17555
करनाल-27219
कुरुक्षेत्र – 17504
महेंद्रगढ़ – 19468
नूह – 11696
पलवल – 15853
पंचकूला – 8579
पानीपत- 21101
रेवाड़ी – 18253
रोहतक – 20278
सिरसा – 26005
सोनीपत – 25574
यमुनानगर – 17550
4,73,247
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मुताबिक, जिन परिवारों के बीपीएल कार्ड रद्द किए गए हैं, उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से अधिक पाई गई। इसके साथ ही कई परिवारों के सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपये से ज्यादा थे, जिनके पास 400 गज से बड़ी जमीन रजिस्ट्री और दोपहिया या चारपहिया वाहन भी पाए गए। ऐसे परिवार अब बीपीएल पात्रता की श्रेणी में नहीं आते, इसलिए उनके कार्ड निरस्त किए गए हैं।Haryana News
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान पारदर्शिता लाने और वास्तविक पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। आने वाले महीनों में विभाग सभी जिलों में पात्रता की पुनः जांच जारी रखेगा, ताकि फर्जी या अपात्र बीपीएल कार्डधारकों को पूरी तरह सूची से बाहर किया जा सके।Haryana News

















