रेवाडी: दिल्ली जयपुर हाईवे (Delhi Jaipur Highway) पर वाहन चालको को जाम से निजात नहीं मिल रही है। सोमवार रात से ही दिल्ली मार्ग पर धारूहेडा के पास भयंकर जाम लगा रहा। जाम लगने का कारण कापडीवास के पास बनाया जा रहे ओवरब्रिज बताया जा रहा है।Haryana News: वाहन चालको की चांदी, NHAI ने घटाए इस टोल पर रेट, देखिए अपडैट लिस्ट
बता दे कि कापडीवास भिवाडी मार्ग के पास ओवरब्रिज बनाया जा रहा है। भिवाडी से आने वाले वाहन कापडीवास से सर्विस लाइन से होते हुए सिधरावली के पास दिल्ली मार्ग पर चढ जाते थे। जिसके चलते जाम नहीं लगता था। अभी हाल में कापडीवास के पास जयपुर मार्ग पर सर्विस लाईन को बदं कर दिया गया है।
Rewari Crime: पति ने पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाडी, धमकी देकर फरार
ऐसे भिवाडी से आने वाले वाहन अब कापडीवास के पास से दिल्ली रोड पर नही चढ पाते है। भिवाडी से गुरूग्राम जाने वाले वाहन पहले जयपुर मार्ग पर धारूहेडा आएंगे तथा बाद में हीरो चोक से ये वाहन दिल्ली मार्ग पर चढेगे।
ऐसे मे हीरो चौक मालपुरा से कापडीवास तक दिल्ली मार्ग पर जाम बढता ही जा रहा है। जाम के चलते वाहन चालक परेशान है। धारूहेडा में मंगलवार को भयंकर जाम लगा रहा।