हरियाणा: सात साल के लबें संघर्ष के बाद महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की उम्मीदों को अब पंख लगने लगे है। प्रोजेक्ट की उम्मीद पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी बड़ा बयान दिया और कहा कि AIIMS का शिलान्यास जल्द ही होगा। अब सबकी निगाई शिलान्यास की तिथि पर टीकी हुई है।Big Accident: रेवाडी में एक साथ उठी तीन अर्थिया, रतनथल मे छाया मातम
इस साल हुई थी घोषणा
बता दे कि हरियाणा में पहली बार भाजपा की सरकार बनने में पर भाजपा सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की। केंद्र में स्थापित भाजपा की सरकार हर राज्य में एक AIIMS खोलने की घोषणा कर चुकी थी। इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी तुरंत बावल हल्के के गांव मनेठी में AIIMS बनाने की घोषणा कर दी।
मनेठी का प्रोजेक्टर पडा खटाई में:
2015 में घोषणा तो हो गई, लेकिन प्रोजेक्ट की आवाज लगातार दबती चली गई। वहीं दूसरी तरफ गांव मनेठी की पंचायत ने 200 एकड़ से ज्यादा पंचायती जमीन देने की घोषणा कर दी। बाद में मामला पूरी तरह खटाई में पड़ गया।
दोबारा दोहराया AIIMS मुददा: इसके बाद 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने अपने अंतिरम बजट में मनेठी AIIMS की घोषणा कर दी, लेकिन बाद में इस जमीन पर केंद्र की वन सलाहाकार समिति ने रोक लगा दी।
जमीन बनी बाधा: उसके बाद रेवाडी से एक्स जाने ही वाला था। लेकिन भालखी-माजरा के ग्रामीण सामने आए और कहा कि वे अपनी जमीन देने को तैयार है। सरकार ने 210 एकड़ जमीन की डिमांड रखी। ग्रमीणों ने भी अपनी जमीन पोर्टल के माध्य से सरकार को दे दी। कुछ माह पहले इस जमीन की रजिस्ट्री भी शुरू हो गई।
इतने बेड की होगी व्यवस्था
रेवाड़ी के भालखी-माजरा गांव में बनने वाला AIIMS में 750 बेड की व्यवस्था होगी। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज समेत आईसीयू स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट को मिलाकर करीब 1500 व्यक्तियों को प्रतिदिन ओपीडी में देखने की सुविधा होगी। इसके अलावा प्राइवेट वार्ड, ट्रामा बेड व आयुष बेड की सुविधा भी कैंपस में मिलेगी।
कैंपस में नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, 1000 सीटों का ऑडिटोरियम, हॉस्टल व रेजिडेंसल सुविधाएं भी होंगी। AIIMS में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल एजुकेशन, नर्सिंग और स्वास्थ्य संबंधित रिसर्च अनुसंधान को भी बढ़ावा मिलेगा।
इस जिलो को होगा फायदा: दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, मेवात जिले के लोग अभी रोहतक स्थित PGIMS, गुरुग्राम स्थित निजी अस्पताल और राजस्थान के जयपुर के अस्पतालों पर निर्भर हैं।
IMD Alert: दो दिन होगी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानिए अपने शहर का मौसम
203 एकड़ जमीन की हो चुकी रजिस्ट्री
भालखी-माजरा में बनने वाले एम्स प्रोजेक्ट के लिए 210 एकड़ जमीन सरकार को मिल चुकी है। पिछले 4 माह से जारी रजिस्ट्री के कार्य के तहत 203 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है।
केंद्रीय मंत्री मांग चुके समय
AIIMS संघर्ष समिति सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी पीएम से मिलकर रेवाड़ी AIIMS को लेकर समय मांगा था। अभी फिलहाल प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से शिलान्यास को लेकर कोई समय नहीं दिया गया है।
फिर याद हुइ ताजा: AIIMS के शिलान्यास की उम्मीद को गणतंत्र दिवस पर उस वक्त जगी जब रेवाड़ी में मुख्यातिथि के तौर पर ध्वजारोहण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने भी अपने भाषण में इसका जिक्र करते हुए जल्द शिलान्यास की उम्मीद जताई।