Dharuhera: RWA Sector 4 की बैठक रविवार को, सेक्टरवासियो को किया आमंत्रित

धारूहेड़ा: भिवाड़ी से लगातार आ रहा रसायन युक्त पानी सेक्टरवासियों के लिए नासूर बना हुआ है। पानी को रूकवाने के लिए आरडब्लूए चार की ओर से रविवार 2 जुलाई को मेन गेट के पास सुबह 8 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।Rewari: धारूहेड़ा सेक्टरों में आपूर्ति हो रहा दूषित पानी, गुस्साए लोगों ने दी चेतावनी MEETING 1 प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में ज्यादा से ज्यादा सेक्टरवासियो को बुलाने के लिए सोशल मीडिया व डोर टू डोर लोगों को न्यौता दिया जा रहा है। आरडब्लूए के पदाधिकारी बैठक में पहुंच कर काली पानी के समाधान के लिए रणनीति बनाई जाएगी। बारिश नही होने के बावजूद भी भिवाडी से लगातार काला पानी लगातार आ रहा है। Dharuhera: प्रोपर्टी आईडी में त्रुटियों के समाधान के लिए शिविर आयोजित
एकजूटता की अपील:
NARENDER YADAV PRD RWA DHR
प्रधान ने बताया कि अगर हम समस्या को लेकर एकजूट नहीं हुए तो बैठक करने का कोई फायदा नहीं होगा। प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है ताकि इस समस्या का समाधान हो सके।  समस्या के समाधान के लिए बैठक में सुझाव भी मांगे जाएंगें।