SDM inspected fertilizer shop: एसडीएम ने किया कोसली में खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण

कोसली: सुनील चौहान।  क्षेत्र में उर्वरकों की आपूर्ति और निगरानी को लेकर मंगलवार को एसडीएम होशियार सिंह ने कोसली स्टेशन क्षेत्र स्थित खाद की कई दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद विक्रेताओं को पीओएस मशीन से ही खाद बिक्री करने के निर्देश दिए। एसडीएम मंगलवार सुबह सर्वप्रथम कोसली स्टेशन क्षेत्र स्थित बालाजी ट्रेडिग कंपनी के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और दुकान मालिक से खाद की उपलब्धता की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने किसानों से भी बातचीत करते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन प्रयासरत है, किसानों को चाहिए कि वो डीएपी की बजाय एसएसपी खाद का प्रयोग करें। अनाज मंडी स्थित अंजनी खाद एवं बीज भंडार और नाहड़ मार्ग पर स्थित श्याम खाद बीज भंडार का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने दुकानों पर खाद के स्टाक रजिस्टरों की जांच करने के पश्चात कहा कि खाद की बिक्री सहित पूरा विवरण स्टाक रजिस्टर में दर्ज किया जाए, जिससे यह पता चल सके कि कितने बैग खाद का वितरण हुआ है।