School Bus Accident: हादसे के 72 घंटे बाद भी स्कूल संचालक की नही हुई गिरफ्तारी ?

School Bus Accident: हादसे के 72 घंटे बाद भी स्कूल संचालक की नही हुई गिरफ्तारी
School Bus Accident: हादसे के 72 घंटे बाद भी स्कूल संचालक की नही हुई गिरफ्तारी

तीन आरोपियो को लिया गया है 5 दिन​ रिमांड पर, जागा प्रशासन
School Bus Accident : महेंद्रगढ में हुए स्कूल हादसे को लेकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया हैं। अगर समय रहते प्रशासन सजग रहता तो इतना बडा हादसा नहीं होता। हादसे के 72 घंटे पुलिस जीएल स्कूल (GL Publice school) को नहीं पकड पाई है। एक बार फिर प्रशासन के साथ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए जा रहे है।

बता दे कि कनीना में स्कूल बस हादसे के मामले में पुलिस स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रहे है। तीन आरोपियों को पुलिस ने आज अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं घायल बच्चों की हालत की बातें करें तो रेवाड़ी के अस्पताल में भर्ती 12 घायल बच्चों में से 5 को छुट्टी दे दी गई है। जबकि बाकी बच्चों की हालात भी अभी ठीक बताई जा रही है।

School Bus Accident: हादसे के 72 घंटे बाद भी स्कूल संचालक की नही हुई गिरफ्तारी
School Bus Accident: हादसे के 72 घंटे बाद भी स्कूल संचालक की नही हुई गिरफ्तारी

दो की हालत गंभीर: दो छात्रा गुरूग्राम में एक निजी अस्पताल में भर्ती है। दोनो की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जबकि इस हादसे मे छह बच्चे जान गंवा चुके है।

ये किए काबू: पुलिस ने  (GL Publice school बस ड्राइवर धर्मेन्द्र, स्कूल की प्रिंसिपल दीप्ति राव और स्कूल के सचिव होशियार सिंह को गिरफ्तार किया था। जिन्हे आज अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। डीएसपी ने बताया कि स्कूल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है। अलग -अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

11 अप्रैल को हुआ था हादसा: बता दे कि कनीना के धदौंदा रोड़ पर कनीना के (GL Publice school जीएलपी स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई थी। शराबी ड्राईवर के कारण इस हादसे में 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में स्कूल प्रशासन पर भी इसलिए कार्रवाई की गई क्योंकि शिकायत के बावजूद मासूम जानों को शराबी ड्राईवर के हवाले छोड़ दिया गया। अगर उसी दिन ड्राइवर बदल देते तो यह हादसा टल सकता था।

GL SCHOOL BUS

तेज गति से हुआ हादसा: बताया जा रहा है एक ओर तो बस की ग​​ति तेज थी वहीं चालक को नशा होने के चलते कुछ होश ही नहीं था। इसी लापरवाही के चलते बस टकराकर पलट गई।

जागा प्रशासन, बसों पर कार्रवाई: बता दें कि महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे के बाद जिला प्रशासन सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर हरकत में आया है और कार्रवाई करने की बात कही है। पूरे हरियाणा में स्कूल की बसो की कागजात चैक किए जा रहे है। बड संख्या में बसो मे अनियमिताए मिल रही है।