Haryana: आज के जमाने में लोन लेना आसान नहीं है। बैंको में इतने कागज व गवाह देने पडते है कि लोगो के जूते घिस जाते है। लेकिन हरियाणा में सरकार नई नई योजनाए चलाकर लोगों को बिना ब्याज लोन दे रही है। अगर आपको यकीन है तो जरूर पढ ले ये न्यूजHaryana
अगर आप भी हरियाणा राज्य के निवासी हैं। तो ये खबर आपके लिए बहुत अहमीयत वाली है। भाजपा की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनते ही नायब सैन सरकार नई नई योजनाए व तोहफ दे रही है। 24 हजार युवाओं को रोजकार के बाद अब नायब सिंह सैनी सरकार ने राज्य के श्रमिकों को नए साल का तोहफा दिया है।Haryana
अनोखी योजना: हरियाणा में श्रमिकों के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत पात्र व्यक्ति को दो लाख रुपए का लोन दिया जाएगा। सबसे अहम बात ये है कि ये लोन पूरी तरह बिना ब्याज होगा। यानि इस पर लोन वाले श्रमिक को कोई ब्याज यानि शुल्क नहीं देना होगा।Haryana
जनिए कौन ले सकता ये लोन: लेकिन यहां ये जरूर जान ले कि ये लोन कौन कौन ले सकते है। बता दे कि हरियाणा में ये लोन सिर्फ ऐसे श्रमिकों के दिया जाएगा जिसके पास खुद का घर नहीं है। क्योंकि इस योजना का मकसद श्रमिकों को बेहतर आवास सुविधा देना। इस लोन देकर उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारना है।Haryana
जानिए कैसे चुकाना होगा लोन: बत दे हरियाणा सरकार की ओर से चलाई योजना का नाम loan for house construction scheme निर्धारित किया ह। श्रमिक इस राशि का उपयोग अपने घर को बनाने या खरीदने के लिए ही कर सकता है। इस लोन को श्रमिक आसान किस्तों में 8 साल में चुकाना सकता है वो भी बिना ब्याज कें।Haryana
जानिए कैसे मिलेगा: बता दे इस लोन के लिए एक तय योजना में आवेदन करना भी बेहद आसान है। सिर्फ कुछ जरूरी दस्तावेज इसके लिए देने होगें। जिनमें हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र और बैंक खाता डिटेलव मोबाइल नंबर दिा शामिल हैं।
जानिए इसके लिए क्या है पात्रता?
योजना का लाभ केवल उन्हीं श्रमिकों को मिलेगा, जिनकी अधिकतम आयु 52 वर्ष है। इसके अलावा, श्रमिकों को कम से कम 5 साल तक नियमित रूप से रजिस्टर होना जरूरी है।Haryana
श्रमिक हरियाणा श्रमिक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। (online application housing loan scheme haryana) साथ ही हार्ड कॅापी लेकर संबंधित विभाग में संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा।Haryana