Haryana news: डिग्री या​ डिप्लोमा नही, अब 10वीं पास भी बेच सकेंगे खाद बीज व दवाई, बस ये करना होगा काम

डिग्री या​ डिप्लोमा नही, अब 10वीं पास भी बेच सकेंगे खाद बीज व दवाई, बस ये करना होगा काम
डिग्री या​ डिप्लोमा नही, अब 10वीं पास भी बेच सकेंगे खाद बीज व दवाई, बस ये करना होगा काम

Haryana news: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बरोजगार युवाओ को रोजगार पाने का एक सुनहरा मौका​ दिया जा रहा है। अगर आप भी केवल 10वीं पास हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही फायदे मंद होगी।

बता दे कि हरियाणा में खाद बीज व दवाई बेचने के लिए डिग्री व डिप्लोमा करना जरूरी होता है। लेकिन हरियाणा में 10वीं युवाओ को अब खाद, बीज व दवाई बेचने का मौका दिया जाएगा। Haryana news

इसका लेकर हरियाणा कृषि विभाग द्वारा 10वीं पास युवाओं को बीज, खाद और दवाइयां बेचने का लाइसेंस जारी करेगा। विभाग द्वारा दसवीं पास युवाओं को 48 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद प्राथी को बाद डिप्लोमा दिया जाएगा।Haryana news

सिर्फ एक दिन लगेगी क्लास: सबसे अहम बात यह कि इसके आपको कर दिन आने की जरूरत नहीं है। सिर्फ सप्ताह में एक दिन क्लास में आना होगा। इस डिप्लोमा को लेने के बाद युवा भारत के किसी भी राज्य में खाद, बीज और दवाई बेच सकेगें।Haryana news

हरियाणा एग्रीकल्चर मैनेजमेंट एक्सटेंशन ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर (बेसी)का कोर्स करवाया जाएगा। इस र्कोस के बाद, युवा खाद, बीज और दवाइयां बेच सकेगें
डॉक्टर जसविंदर, उपनिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग