सरकार ने शुरू की फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना
Haryana: हरियाणा सरकार ने पंचायत को एक बडा तोहफा देने जा रह है। नायब सैनी सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर पंचायतों में सरकारी संस्थानों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना तैयार की है।
इतना करोड़ का दिया फंड जारी
बता दे कि इस योजना के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से 130 करोड़ का फंड जारी किया गया है। सरकार का मकसदडिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना और गांवो में सरकारी संस्थानों को हाईस्पीड इंटरनेट सुविधाएं देना है।
योजना को लेकर का शुरू: बता दे कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। हरियाणा के सभी गांव जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट से जोडे जाएंगे।
एक करोड़ से अधिक लोगों की बल्ले बल्ले: बात दे कि सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक को लाभ मिलेगा। क्योंकि हरियाणा में गांवों में करीब 39% आबादी रहती है। इंटरनेट नहीं होने के चलत लोगो को शहरो के चक्कर काटने पडते है। सरकार की इस योजना से गांवों के विकास कार्य तुंरत भेजा जा सकेगे।
हर पंचायत में डिजिटलीकरण का होगा बढ़ावा: बता दे कि इस योजना के तहत हर पंचायत को 2 सालों के लिए 10 फाइबर-टू-द-होम कनेक्शन देगी। सबसे अहम बात यह है ये कनेक्शन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। इन कनेक्शनों के जरिए सरकारी कामों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।\
5जी डिप्लॉयमेंट के लिए फार्म का विकास और परीक्षण:
DCRI पहल के तहत, हारट्रोन की टीम ने हरियाणा उद्यम संवर्धन केंद्र (एच.ई.पी.सी.) के सहयोग से 5जी डिप्लॉयमेंट फार्म विकसित और परीक्षण किया है। यह फार्म स्ट्रीट फर्नीचर राइट ऑफ वे (आर.ओ.डब्ल्यू.) एप्लीकेशन के लिए तैयार किया गया है।