ATM से निकलेगा PF का पैसा, ऐप की भी मिलेगी सुविधा, बैंकिंग तर्ज पर होगा काम
EPFO 3.0: निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों की लिए नए साल पर भविष्य निधि संगठन बडा तोहफा देने जा रहा है। इसर के क्रम में भविष्य निधि संगठन की ओर से आधुनिकीकरण और सुधारों में जुटे श्रम मंत्रालय को उम्मीद है कि इस साल के मध्य में ईपीएफओ खातों बहुत बडा बदलाव किया जाएगा।
EPFO 3.0 होगा जारी: बता दे इसी सुविधाओं के साथ जल्द ही ईपीएफओ 3 होगा जारी होगा। बता दे कि कर्मचारी भविष्य निधि खातों से जुड़ी तमाम समस्याओं, शिकायतों और चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए अभी ईपीएफओ 2.0 सुधारों को लागू किया जा रहा है। इसमें ओर सुधान के निए जल्द ही ईपीएफओ 3 लागू होगा।
EPFO 3.0 जानिए क्या होगा इसका फायदा: बता दे कर्मचारी भविष्य निधि खातों को बैंकिंग ट्रांजैक्शन जैसा सुविधाजनक बनाने के तीसरे चरण लागू किया जएगा। जिसमें सुधार करते हुए संसोधन करके जल्द ही ईपीएफओ 3.0 लागू किया जाएगा। जिसमें कई सुविधाएं दी जाएगी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के खातों को कोर बैंकिंग की तर्ज पर अपडेट किया जाएगा । इतना नहीं इसके संचालन के लिए भी वैसी ही सुविधा दी जाएगी। मोबाइल बैंकिग की तरह ईपीएफओ खाता धारकों को मोबाइल ऐप से अपने खाते का संचालन कर सकेंगे यानि पैसे की लेन देन भी हो सकेगा।
EPFO 3.0 जून तक होगा अपडेट: विभाग की माने जो यानी ईपीएफओ 3.0 को इस साल जून-जुलाई तक कार्यान्वित करने का लक्ष्य तय किया है। ईपीएफ खातों को बैंकिग की तरह सुविधाजनक बनाने के लिए श्रम मंत्रालय ने सुधारों के तीसरे चरण पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
EPFO 3.0 खातों के लिए आएगा खास ऐप: बता दे इस सुधारीकरण के चलते मोबाइल बैंकिंग की तरह ईपीएफ खातों के लिए स्पेशल ऐप बनाया जा रहा है जिसके जरिए सदस्य अपने खाते में आने वाले मासिक योगदान, पेंशन फंड से लेकर पूर्व की नौकरियों के अंशदान आदि सबका ब्यौरा उन्हें अपनी मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। यानि बैंक की तरह हर सुविधा डिटीजल मिल सकेगी।
EPFO 3.0 तीसरे चरण में कर्मियों को बैंक एटीएम की तरह ईपीएफओ एटीएम कार्ड की सुविधा मिलेगी। इस एटीएम कार्ड के जरिए ईपीएफओ से निकासी वर्तमान नियमों और अधिकतम सीमा के दायरे में ही होगी। ऐसे में सदस्यों की अपनी ही जमा धनराशि के लिए इधर-उधर चक्कर लगाने का काम खत्म हो जाएगा।
EPFO 3.0 कितनी होगी निकासी की सीमा: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए प्रावधान के चलते एटीएम के माध्यम ईपीएफ की राशि निकाली जा सकेगी। पैसा निकासी पर एक सीमा लागू होगी। खाताधारक अपनी कुल शेष राशि का केवल 50% तक ही एटीएम से निकाल सकेंगे। यह सीमा वित्तीय सुरक्षा को बनाए रखने और भविष्य के लिए पर्याप्त फंड सुनिश्चित करने के लिए लगाई जाएगी। हालाकि इसके निए कुछ नियम भी बनाए गए है।