Haryana Family ID : हरियाणा में फैमिली आईडी रोजगार, व्यापार ही नहीं किसी भी सराकरी योजनाओं के लाभ के लिए बहुत जरूरी है। फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र)एक बार फिर से नया अपडेट आया है।
बता दे फैमिली आईडी के सही अपडेट नहीं होने से काफी लोग परेशान थे किसी की पेंशन कट गई तो किसी का राशन कार्ड। लोगो को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए फिर से अपडेट किया जा रहा है।
बता दे जो युवक व युवती बेरोजकार व अपने परिवार की फैमिली आईडी को जरूर अपडेट करवा दे। क्योकिे जिससे कई नागरिकों को फायदा होगा। अब परिवार पहचान पत्र यानि फैमिली आइडी में बेरोजगार युवाओं और गृहिणियों के लिए एक नया स्पेशल विकल्प भी शामिल किया गया है।
बता दे इस योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी दिया जाएगा इतना ही नही, वित्तीय सहायता जैसे दुकान व पढाई के लोन, शादी के लोन आदि सेवाओं भी इसी से दिया जाएगा।
बता दे हरियाणा सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र के साथ कई सरकारी सेवाओं को जोड दिया गया है। अब फैमिली आईडी को लिंक करने से परिवार की जानकारी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण और आय प्रमाण पत्र, नौकरी, आय व अन्य लेन देन सभी मिल सकेंगी।
हरियाणा के परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) में कई सेवाओ को जोड दिया गया है। जिससे घर बैठे कई लाभ लिए जा सकते है।
Haryana Family ID को कई सरकारी सेवाओं से जोड़ा गया है, जैसे कि Penson योजनाएं (वृद्धावस्था, विधवा और विकलांग पेंशन), राशन कार्ड, Age प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और अन्य। यह सुनिश्चित करता है कि योग्य व्यक्तियों को इन सेवाओं का लाभ स्वचालित रूप से मिल सके।
बता दे कि फैमिली आईडी में किसी भी बदलाव के लिए आजकल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से डेटा अपडेट किया जा सकता है। पहले इसके लिए कुछ ही सेंटरों पर अनुमति दी जबकि आजकल इसे सरकारी शिविरों और लोकल सीएससी केंद्रों पर भी की जा सकती है।
कोई भी जरूरत मंद लोग इस सेंटरो पर जायगर परिवार के सदस्यों का डेटा जैसे आधार, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, आय व्यय आदि को अपडेट करवा सकते है।
आजकल हरियाणा में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के मिल रहे हैं हमारे परिवार की आय इस पर अपडेट होनी चाहिए ताकि जरूरत के अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी से ही डाटा लिए जा सके।
खासतौर से गृहिणियों और महिलाओं के लिए भी हरियाणा व केद्र सरकार ने कई योजनाए चलाई जा रही है। अगर उसके डाटा अपडेट होगें तो उनको सरकार की योजनाओ को लाभ आसानी से मिल सकेगा।Haryana Family ID
फैमिली आईडी में आजकल जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण जैसी सेवाओं को भी फैमिली आईडी के साथ जोडा हुआ है। अगर हमारे फैमिली आईडी में ये डाटा उपडेट नहीं है तो हमें इन्हे करवा लेना चाहिए।