Haryana News: चिराग योजना में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानिए कैसे मिलेगा दाखिला

CHIRAG YOJANA
हरियाणा: मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता और अनुदान योजना के तहत शुरू की गई चिराग योजना केतहत दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश के लिए निजी स्कूलों को 31 जनवरी तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपनी सहमति देनी होगी। तथा 15 मार्च से प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। Rewari News: मसानी बैराज पर मिले शव की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त  क्या है योजना: इस योजना के चलते जरूरतमंद छात्र-छात्राएं, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाना है। जो छात्र वर्तमान में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं उन्हें योजना के तहत कक्षा तीसरी से बारहवीं तक निजी स्कूलों में प्रवेश दिया जा सकता है। छात्र अपने ब्लॉक के एक से अधिक विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को योजना पत्र जारी कर दिया है। Rewari News: गोशाला को भेंट की 51 हजार रूपए की राशि ऐसे होगा चयन बता दे कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्र या उनके अभिभावक 15 मार्च से 31 मार्च तक आवेदन करना होगा। जिन विद्यालयों में सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त होंगे, ऐसी स्थिति में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लॉटरी के माध्यम से निकाला जायेगा। इसके बाद विद्यालय वर्गवार सीटों का विवरण विभागीय साइट पर प्रदर्शित करेगा जिनका चयन होगा नाम नोटिस बोर्ड पर लगा दिया जाएगा। जानिए कौन ले सकते है दााखिला छात्र के पास पिछले स्कूल का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र और परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र जिनके माता-पिता की आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है। वे ही इसके पात्र होगें।