मुंबई। भारत की अग्रणी बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपनी सामाजिक पहल ‘थैंक्स-ए-डॉट’ के माध्यम से इतिहास रच दिया है। कंपनी ने 1,191 ‘हग ऑफ लाइफ’ हॉट वॉटर बैग्स से बना सबसे बड़ा मोज़ेक तैयार कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स® में अपना नाम दर्ज कराया है। इस मोज़ेक पर लिखा था — “टेक ए ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जाम विथ थैंक्स-ए-डॉट।” इस अनोखी पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्तन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आत्म-परीक्षण को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है।SBI Life’s ‘Thanks-a-Dot
इस अवसर पर एसबीआई लाइफ के एमडी एवं सीईओ अमित झिंगरन, अभिनेत्री और स्तन कैंसर सर्वाइवर महिमा चौधरी, कंपनी के मुख्य ब्रांड अधिकारी रवींद्र शर्मा और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स® के निर्णायक स्वप्निल डांगरिकर मौजूद रहे। इस पहल के तहत कंपनी ने न केवल शुरुआती पहचान के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि समाज में स्तन स्वास्थ्य पर खुली बातचीत को सामान्य बनाने का संदेश भी दिया।SBI Life’s ‘Thanks-a-Dot
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत में महिलाओं में होने वाले कुल कैंसर मामलों में से लगभग 25% स्तन कैंसर के हैं। इनमें से अधिकांश मामलों का पता तब चलता है जब बीमारी काफी बढ़ चुकी होती है। एसबीआई लाइफ की ‘थैंक्स-ए-डॉट’ पहल, जो 2019 में शुरू हुई थी, इसी झिझक और सामाजिक कलंक को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। कंपनी ने 2023 में ‘हग ऑफ लाइफ’ हॉट वॉटर बैग लॉन्च किया था, जो दुनिया का पहला ऐसा बैग है जिसमें 3डी गांठें हैं, जिससे महिलाएं सुरक्षित तरीके से स्तन स्व-परीक्षण करना सीख सकती हैं।SBI Life’s ‘Thanks-a-Dot
इस पहल पर बोलते हुए रवींद्र शर्मा ने कहा कि यह केवल एक रिकॉर्ड नहीं, बल्कि आत्म-देखभाल को प्राथमिकता देने की दिशा में एक आंदोलन है। वहीं अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि यह पहल महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ी प्रेरणा है। एसबीआई लाइफ का यह प्रयास समाज में “अपने लिए, अपनों के लिए” की भावना को और मजबूत करता है, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को नई पहचान मिली है।SBI Life’s ‘Thanks-a-Dot

















