Sawan: सावन के पहले दिन रेवाड़ी रहा सूखा, यहां जमकर बरसे बदरा
Sawan: सावन के पहले दिन जहां बावल क्षेत्र में जमकर वर्षा हुई, वहीं रेवाड़ी शहर सूखा रह गया। बावल में हुई बरसात से बाजारों में जलभराव हो गया, जिसने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी।
बावल शहर में हुई भारी बरसात से बाजारों में कई (weather Alert) जगह एक फीट वहीं कई जगह दो दो फीट जलभराव हो गया। इस बरसात ने प्रशासनिक अधिकारों के दावों की हवा निकाल दी। सब्जी मंडी व मुख्य बाजार में जमा पानी के कारण लोग परेशान हो गए। लोगो का कहना नालो की सफाई केवल कागजों में हो रही हैं यहीं कारण है जगह जगह
जलभराव से देर रात तक लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मानसून की शुरूआत में जिला में वर्षा हुई थी। जिसके बाद कभी-कभी बूंदाबांदी ही हो रही है।