राजस्थान: अलवर के सरिस्का में रविवार से सभी रूटों पर पर्यटकों को प्रवेश शुरू हो गया। सरिस्का के सदर गेट, टहला गेट एवं प्रतापबंध गेट पर सुबह पहली पारी में सरिस्का प्रशासन की ओर से पर्यटकों का स्वागत कर प्रवेश दिया गया है।दिल्ली रेवाड़ी रूट: 130 की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें
तीन माह का इंतजार अब समाप्त हो चुका हैI एक अक्टूबर से सरिस्का (Sariska Tiger Reserve) पर्यटकों के लिए खुल गया है.I खुलने से पहले ही एक सप्ताह के लिए सरिस्का में सफारी की जिप्सी व होटल फुल (Sariska Tiger Reserve Safari Booking) हो गए हैंI सरिस्का में बढ़ती बाघों की साइटिंग के चलते पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैI
मानसून सीजन के दौरान एक जुलाई से 30 सितंबर तक सरिस्का पर्यटकों के लिए बंद रहता हैI इस दौरान केवल मंगलवार व शनिवार को पांडुपोल आने जाने की परमिशन रहती है.A इसलिए केवल एक रूट पर पर्यटक सफारी कर सकते हैं.
जानिए कितनी है बाघों की संख्या
वर्तमान में सरिस्का में बाघों की संख्या 30 है। लोगों को बाघों की साइटिंग सहज हो पाती है। वहीं सरिस्का का जंगल भी खूबसूरत है। यहां की भौगोलिक स्थिति पर्यटकों को आकर्षित करती है।
ऑनलाइन बुकिंग फुल
पर्यटन सीजन के शुरुआती दो दिनों में सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। लोगों में सरिस्का में सफारी को लेकर आकर्षण इस कदर है कि पर्यटन सीजन शुरू होते ही लोग बाघ देखने को आतुर हैं। लोगो को कई दिनों से इंतजार था, इसी के चलते पहले ही आनलाईन फुल हो चुकी है।यूरो इंटरनेशनल स्कूल में दादा-दादी दिवस मनाया
ये है समय
सरिस्का टाइगर रिजर्व में एक अक्टूबर से पर्यटक सुबह 6.30 बजे एवं दोपहर 2.30 बजे सरिस्का में सफारी के लिए प्रवेश ले सकेंगे। सरिस्का प्रशासन ने पर्यटक रूटों की मरम्मत सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी के चलते रविवार का प्रवेश शुरू हो गया है। अगर आप भी धूमने के इच्छुक तो अपनी बुंकिंग कर ले।