सेक्टर चार में मिले कोरोना पोजिटीव में तीन में एक हुआ ठीक
रेवाड़ी: जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 2380 सैंपल लिए गए हैं। 11 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें एक कोविड पॉजिटिव ठीक होकर अपने घर पंहुच गया है। जबकि 2292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, तथा शेष 77 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 1412 होम क्वारंटीन हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं।
तीन कोरोना पॉजिटिव मिले
जिलाधीश ने कहा कि राहत की बात है सेक्टर चार में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक ठीक हो गया है। जिलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया हुआ है।
डॉ विजय प्रकाश ने बताया कि सेक्टर मे कोविड के संपर्क में आने वाले सभी की सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को मायण कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 29 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में निरंतर स्केनिंग व स्क्रीनिंग कार्य किया जा रहा है। कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए जरूरी होने पर और भी सैंपल लिए जाएंगे।